उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: रालोद की रेलवे स्टेशन पर पंचायत, उठाई एक समान मुआवजे की मांग - पानीपत खटीमा मार्ग

मुजफ्फरनगर में हाईवे के लिए अधिग्रहण की जा रही किसानों की जमीन का एक समान उचित मुआवजा दिलाने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल और भाकियू अब सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ रही है. शुक्रवार को एक तरफ भाकियू ने पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर दिया तो दूसरी तरफ मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय लोक दल ने पंचायत का आयोजन किया.

 muzaffarnagar news
रेलवे प्लेटफार्म पर पंचायत का आयोजन हुआ.

By

Published : Sep 12, 2020, 10:49 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में हाईवे को लेकर अधिग्रहण की जा रही जमीनों का एक समान उचित मुआवजा दिलाने को लेकर भाकियू कार्यतकर्ताओं ने पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर दिया. वहीं मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया.

जिले में चौतरफा हाईवे को लेकर अधिग्रहण की जा रही किसानों की जमीन का एक समान उचित मुआवजा दिलाने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल और भारतीय किसान यूनियन किसानों के साथ अब सड़कों पर उतर कर ये लड़ाई लड़ रही है. शुक्रवार को जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों किसानों के साथ उचित मुआवजे की मांग को लेकर पानीपत खटीमा मार्ग जाम किया, तो वहीं दूसरी तरफ मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर लोकदल कार्यकर्ताओं ने भी किसानों की अधिग्रहण की जा रही जमीन का एक समान उचित मुआवेजे की मांग को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत का आयोजन मंसूरपुर रेलवे स्टेशन के पलेटफार्म पर किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया.

इस पंचायत की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अजित सिंह राठी ने बताया कि मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन हाईवे बनाने के लिए किसानों की जमीन को तो अधिग्रहण कर रहा है, लेकिन किसानों को एक समान उचित मुआवजा नहीं दे रहा है. जिसके लिए आज इस पंचायत का आयोजन किया गया है. अगर प्रशासन हमारी मांगो को नहीं मानता तो स्टेशन के एक तरप हाईवे है और दूसरी तरह रेलवे ट्रैक किसान कुछ भी कर सकता है, जिसका जिम्मेदार खुद जिला प्रशासन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details