मुजफ्फरनगर: जिले में राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने रिश्ते के अपने फूफा और एक महिला सहित 4 लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. इस मामले में उसका फूफा जो गांव का पूर्व प्रधान है उस पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला खिलाड़ी की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर अभियोग दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के साथ रेप, मामला दर्ज - मुजफ्फरनगर क्राइम खबर
मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ कई साल तक रेप किए जाने का मामला सामने आया है. महिला खिलाड़ी ने रिश्ते के फूफा पर ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
यह था मामला
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने अपने ही फूफा व उसके भाई के साथ एक महिला सहित 4 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व जब महिला खिलाड़ी पूर्व प्रधान अपने फूफा के घर किसी काम से गई थी, तभी महिला खिलाड़ी के साथ आरोपी ने तमंचे के बल पर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. साथ ही आरोपी ने महिला खिलाड़ी के अश्लील फोटो मोबाइल में कैद कर लिए. तभी से आरोपी महिला खिलाड़ी को उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला खिलाड़ी का शारीरिक शोषण करता चला रहा था.
शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.