मुजफ्फरनगरःजनपद केखतौली थाना (Khatauli Police Station) क्षेत्र में एक रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था. रेप के आरोपी की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस हत्या का आरोप परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है.
बता दें कि खतौली थाना क्षेत्र के छछरपुर गांव का सूरज (24) रेप के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आया था. जहां गुरुवार की शाम से घर से लापता हो गया था. शुक्रवार को उसका शव गांव के ही एक खेत में पाया गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की गोली मारकर की गई. पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है.