मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (up assembly elections 2022) की मतगणना 10 मार्च को होगी. भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मतगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने किसानों से अपने वोटों की रक्षा करने की बात कही है.
राकेश टिकैत ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंने किसानों से दो दिन की छुट्टी कर स्ट्रांग रूम की निगरानी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपने जिनको वोट दिया है, वे वोट उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का कर्तव्य भी आपको निभाना पडे़गा.