मुजफ्फरनगर:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि शाम को 7:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह किसानों से मुलाकात करेंगे. टिकैत ने बताया कि इस बैठक में 14-15 किसान नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा आज वार्ता के लिए किसान संगठनों के पास बुलावा आया है, जिसके बाद किसान संगठन के लोग आज शाम को जाकर उनसे वार्ता करेंगे.
गृह मंत्री की वार्ता में शामिल होंगे राकेश टिकैत
कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चले किसानों के भारत बंद की समाप्ति के तुरंत बाद केंद्र सरकार से किसानों के पास बातचीत का न्यौता आया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम को 7:00 बजे किसान नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि हम अपनी मांगों पर अभी टिके हुए हैं और गृहमंत्री से उन्हीं मसलों पर बात होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि गृहमंत्री के साथ बैठक में कुछ पॉजिटिव निष्कर्ष निकलेगा. आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पिछले कई दौर से किसानों से वार्ता कर रहे थे. बुधवार को छठे दौर की वार्ता का समय निर्धारित था, लेकिन इससे पूर्व ही आज शाम को गृह मंत्री द्वारा किसानों को बुलावा भेजने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में कुछ समाधान निकल जाएगा.