उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत ने तिरंगा ट्रैक्टर परेड, बोले- फिर होगा आंदोलन - भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ताओं राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसानों ने तिरंगा ट्रैक्टर परेड (Tiranga Tractor Parade in Muzaffarnagar) निकाली. यह परेड भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर निकाली गई थी.

Etv Bharat
तिरंगा ट्रैक्टर परेड निकालते राकेश टिकैत

By

Published : Aug 15, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:41 PM IST

मुजफ्फरनगर: आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. वहीं, मुजफ्फरनगर में किसानों ने तिरंगा ट्रैक्टर परेड (Tiranga Tractor Parade in Muzaffarnagar) निकालकर आजादी का जश्न मनाया. इसमें किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हिस्सा लिया. इस रैली का भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के आह्वान पर किया गया और तिरंगा ट्रैक्टर परेड रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ट्रैक्टर और तिरंगे को ना भूले इसलिए तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर परेड की यह रिहर्सल की जा रही है. इसके बाद फिर आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि यह ट्रैक्टर रिहर्सल हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को होती रहेगी. टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी 2021 को दिल्ली की ट्रैक्टर परेड में 25 लाख लोगों ने चार लाख ट्रैक्टरों के साथ हिस्सा लिया था. सरकार फिर ऐसी स्कीम ला रही है, जिसके चलते जल्द ही फिर से ऐसी ट्रैक्टर परेड होगी.

यह बोले राकेश टिकैत.

यह भी पढ़ें:चाचा को फंसाने के लिए बेटों ने पिता को मार डाला, शव को खेत में दफनाकर बोया बाजरा

राकेश टिकैत ने कहा कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल होनी ही चाहिए. ट्रैक्टर को और तिरंगे को सरकार न भूलें. 26 जनवरी 2021 में भी दिल्ली में चार लाख ट्रैक्टर गए थे. अब यह रिहर्सल है जो चलती रहेगी.उन्होंने कहा कि आज का दिन सद्भावना का संदेश है. आजादी का जश्न सभी को मनाना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details