उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने की जबरदस्ती तो मारे जा सकते हैं 10 हजार लोगः राकेश टिकैत - कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने की कोशिश की तो इसमें दस हजार लोग मारे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ बातचीत करने के बाद तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास जाएंगे या नहीं.

राकेश टिकैत.
राकेश टिकैत.

By

Published : Jan 13, 2021, 3:58 PM IST

मुजफ्फरनगरः सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कमेटी के गठन का भी आदेश जारी किया गया है. इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि यह किसान आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ बातचीत करने के बाद तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास जाएंगे या नहीं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने की कोशिश की तो इसमें दस हजार लोग मारे जा सकते हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ बातचीत करने के बाद तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास जाएंगे या नहीं. टिकैत ने आगे कहा कि यदि सरकार ने जबरदस्ती किसानों को हटाने की कोशिश की तो इसमें दस हजार लोग मारे जा सकते हैं.

टिकैत ने कहा कि हम किसानों की कमेटी में इसकी चर्चा करेंगे. 15 जनवरी को होने वाली किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत में भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक घर वापसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड करके रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details