उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 25 सितम्बर को चक्का जाम, किसान कर्फ्यू का किया ऐलान - भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. कृषि विधेयक बिल के विरोध में 25 सितंबर को किसानों ने पूरे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.

rakesh tikait
विरोध प्रदर्शन करते भाकियू के कार्यकर्ता

By

Published : Sep 21, 2020, 7:25 PM IST

मुजफ्फरनगर: कृषि विधेयक बिल के विरोध में किसान अब सड़कों पर उतर आए हैं. मुज़फ्फरनगर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. धरने का नेतृत्व कर रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरनास्थल से कृषि विधेयक बिल के विरोध में 25 सितंबर को किसान कर्फ्यू की घोषणा की. उन्होंने पूरे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.

25 सितंबर को किसान सड़कों पर उतरकर विधेयक के विरोध में देश में जक्का जामकर प्रदर्शन करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ने का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. थानों में भी धरना दे लिया, लेकिन अब तक भुगतान रुका हुआ है. बिजली का रेट लगातार बढ़ाया जा रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन चल रहा है.

राकेश टिकैत ने बताया कि जो बिल पास किया जा रहा है, इसको लेकर 25 सितंबर को किसान कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. पूरे देश में यह लागू रहेगा. इसमें कई संगठन हमें समर्थन कर रहे हैं. यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य में इसका असर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details