उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटी काले तेल के गोदाम पर छापा, मालिक पर मुकदमा दर्ज - गोदाम मालिक पर मुकदमा दर्ज

यूपी के मुजफ्फरनगर में आपूर्ति विभाग ने ऑयल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में छापेमारी की. यहां बिना लाइसेंस के अपमिश्रित काले तेल का कारोबार होते मिला. इसके बाद गोदाम मालिक के खिलाफ आपूर्ति विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : Mar 11, 2021, 3:28 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में साॅल्वेन्ट, रेफिनेट, काले तेल आदि के अवैध व्यापार रोक लगाने के लिए आपूर्ति विभाग ने शामली बस अड्डा के पास मे. फरमान वेस्ट ऑयल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में छापेमारी की. यहां बिना लाइसेंस के अपमिश्रित काले तेल का व्यवसाय हो रहा था. इसके बाद डीएम के निर्देश पर कंपनी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

आपूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा
ट्रेडिंग कम्पनी की आड़ में काले तेल का व्यवसाय करने की सूचना मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने पूर्ति निरीक्षक एके राणा एवं अनुज कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक, तहसील सदर की टीम गठित कर उनको जांच के लिये भेजा. इसके बाद टीम ने मे. फरमान वेस्ट ऑयल ट्रेडिंग कंपनी नामक गोदाम पर छापा मारा. फर्म के मालिक मो. फरमान की मौजूदगी में तलाशी ली गई. इस दौरान 04 ड्रम अपमिश्रित काले तेल से भरे हुए, 32 ड्रम खाली, ड्रम से तेल निकालने वाली दो लोहे की मशीने, 01 चाभी बैरल की डाट खोलने वाली, एक खाली कैन, एक आधा कटा ड्रम मिला.

गोदाम मालिक नहीं दिखा पाया लाइसेंस
टीम के पूछने पर फरमान ने बताया गया कि वह मोटर साइकिल सर्विस की दुकानों व फेरी वालो से यूज्ड इंजन ऑयल खरीदकर उसे बेचता है. टीम को फरमान के पास खरीद-फरोख्त से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं मिले. अग्निशमन विभाग की अनुमति अथवा प्रमाण पत्र भी नहीं पाया गया. इसके बाद टीम ने बरामद पैट्रोलियम पदार्थ से नमूने लिये गए और पेट्रोलियम पदार्थ अपने पास सुरक्षित रखने तथा सक्षम न्यायालय व अधिकारी के द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया. बिना लाइसेंस के काले तेल का कारोबार करने पर पूर्ति निरीक्षक एके राणा ने थाना कोतवाली में फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details