मुजफ्फरनगर: जिले में झारखंड के दो जमाती पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुरकाजी कस्बे समेत 6 गांवों को 9 अप्रैल से सील कर दिया गया था. चारों ओर से बैरियर लगाकर सीमाएं सील कर दी गई थीं. जमातियों के संपर्क में आए 53 परिवारों के 590 लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था. कस्बे के पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कस्बे के लोगों को थोड़ी राहत दी गई है.
मुजफ्फरनगर के हॉटस्पॉट पुरकाजी कस्बे में 11वें दिन कस्बे के पूर्वी क्षेत्र को सील मुक्त किया गया है और अब क्षेत्र में सिर्फ लॉकडाउन है. लॉकडाउन लगते ही कस्बे के पूर्व क्षेत्र के बैंक में लोगों की लम्बी लाइन लग गई है. ये लाइन बैंक खातों में आए पांच सौ रुपये के लिए लगी है. एसबीआई के मैनेजर दीपक कोठियाल ने बताया कि बैंक में लम्बी लाइन को देखते हुए सभी को टोकन वितरित कर दिए गए हैं और सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पालने करने की हिदायत दे दी गई है.