उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांडः मनोचिकित्सक को देखकर पिता की गोद में दुबका छात्र, टीम बैरंग लौटी - मुजफ्फरनगर की खबर

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के पीड़ित छात्र से बात करने के लिए मनोचिकित्सक उसके घर पहुंचे. टीम को देखकर बच्चा सहम गया और अपने पिता की गोद में दुबक गया. इसके बाद टीम बैरंग लौट गई.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 11:27 AM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में पहाड़ा न सुनाने पर स्कूल में छात्र की सहपाठियों से पिटाई कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. जिला चिकित्सालय से मनोचिकित्सक की टीम खुब्बापुर पहुंची थी और पीड़ित छात्र से बात करने की कोशिश की मगर पीड़ित बच्चे ने बात नही की और वह अपने पिता की गोद में दुबक गया. करीब आधे घंटे बाद टीम वापस लौट गई.

शाहपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती ने बताया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय से मनोचिकित्सक डॉ. अर्पण जैन और डॉ. मनोज कुमार खुब्बापुर पहुंचे थे और पीड़ित छात्र से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन छात्र ने बात नहीं की. छात्र डरते हुए पिता की गोद में छिप गया और फिर काफी कोशिश के बाद भी उसकी टीम से बात नहीं हो सकी. करीब 35 मिनट तक टीम घर पर रही. इसके बाद टीम चली गई.

चिकित्सकों ने इरशाद से कहा कि वह बच्चे को समझाएं कि यह सब बातें दिमाग से निकाल दें और माता पिता के समझाने से बच्चा जल्दी समझता है और चिकित्सकों ने पीड़ित परिवार को अगली बार जिला चिकित्सालय में ही आने के लिए कहा. बता दें कि 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हो गया था और उसमे महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई चल रही है और वही बच्चे का अभी तक प्रवेश नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई.

यह था मामला
खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता द्वारा पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी. इस दौरान जातीय टिप्पणी का भी आरोप लगा था और प्रकरण के दौरान पीड़ित छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया था और उसके बाद वीडियो वायरल हो गया था और शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित छात्र का दाखिला निजी स्कूल में कराने के दिए आदेश

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : पुलिस ने शिक्षिका पर बढ़ाई धारा, शासन को भेजी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details