उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: शहर के प्रमुख चौराहों पर उपद्रवियों के लगाए गए पोस्टर - मुजफ्फरनगर में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में CAA के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों की खोज पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की तलाश कर रही है.

ETV BHARAT
उपद्रवियों के लगाए गए पोस्टर.

By

Published : Dec 25, 2019, 8:51 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले मेंCAA के विरोध में बीते शुक्रवार को हुए उपद्रव में शामिल लोगों की घेराबंदी पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों के कुल 105 पोस्टर जारी कर शहर के चौराहों पर चस्पा किए. साथ ही पुलिस ने लोगों से जानकारी देने की अपील की. फिलहाल पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उपद्रवियों के लगाए गए पोस्टर.

उपद्रवियों के कुल 105 पोस्टर जारी

  • जिले के मीनाक्षी चौक पर बीते शुक्रवार को CAA के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था.
  • पुलिस ने सीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कुछ उपद्रवियों को चिह्नित किया.
  • पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए.
  • जिले में करीब 105 पोस्टर अलग-अलग स्थानों पर चस्पा कर दिए गए हैं.
  • पोस्टर चस्पा करते हुए पुलिस ने लोगों से इनके बारे में जानकारी देने की अपील की है.
  • पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ने में मदद करने वालों की पहचान भी गुप्त रखने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुरः हिंसा के बाद बवालियों के ऊपर दर्ज हुए 17 मुकदमे, वीडियो फुटेज के आधार पर होगी गिरफ्तारियां

प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी करने वालों को वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित किया गया है. कुछ उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय जनता से भी अपील की गई है कि वह उपद्रवियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details