मुजफ्फरनगर: जिले के काकड़ा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंचायत की. इसमें निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी से किसानों की मांगों को लेकर धरना शुरू किया जाएगा. इसमें गन्ना किसानों के भुगतान जैसी समस्याएं मुख्य रूप से होंगी.
किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन आगमी 17 फरवरी को एक बड़ा आंदोलन करने जा रहा है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे. इस कड़ी में थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेर्तत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा किसानों के पहुंचने की बात कही गई.