उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 17 फरवरी से किसानों के लिए आर-पार की लड़ाई होगी शुरू: राकेश टिकैत - 17 फरवरी से किसानों के लिए आर-पार की लड़ाई शुरू

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने पंचायत की. इस दौरान यह निर्णय हुआ कि 17 फरवरी से किसानों की मांगों को लेकर धरना शुरू किया जाएगा.

etv bharat
17 तारीख से किसानों की मांगों को लेकर धरना होगा शुरू.

By

Published : Feb 13, 2020, 9:27 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के काकड़ा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंचायत की. इसमें निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी से किसानों की मांगों को लेकर धरना शुरू किया जाएगा. इसमें गन्ना किसानों के भुगतान जैसी समस्याएं मुख्य रूप से होंगी.

17 फरवरी से किसानों की मांगों को लेकर धरना होगा शुरू.

किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन आगमी 17 फरवरी को एक बड़ा आंदोलन करने जा रहा है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे. इस कड़ी में थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेर्तत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा किसानों के पहुंचने की बात कही गई.

इसे भी पढ़ें:प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

जानिए क्या बोले भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत
जिले की समस्त मिलों पर घटतौली हो रही है. साथ ही मिलों के द्वारा किसानों का पैसा नहीं दिया जा रहा है. वहीं किसानों का गन्ना नहीं लिया जा रहा है. साथ ही कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जब तक किसान का गन्ना खेत में खड़ा रहेगा, तब तक सरकार को गन्ना लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आगमी 17 फरवरी को पंचायत होगी इन्ही मुद्दों को लेकर जिले भर से किसान आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details