उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में छात्र की पिटाई के मामले में मुजफ्फरनगर में शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय के बाहर शिक्षकों, छात्रों व भीम आर्मी संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने छात्र की पिटाई के मामले में शिक्षक आशीष श्रीवास्तव पर कार्रवाई की मांग की.

कॉलेज में छात्र की पिटाई के मामले में मुजफ्फरनगर में शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
कॉलेज में छात्र की पिटाई के मामले में मुजफ्फरनगर में शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 5, 2022, 8:25 PM IST

मुजफ्फरनगर: शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय के बाहर शिक्षकों, छात्रों व भीम आर्मी संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भोकरहेड़ी स्थित इंटर कॉलेज में मुस्लिम छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रहे दलित नेता उपकार बावरा का आरोप है कि इंटर कॉलेज के शिक्षक आशीष श्रीवास्तव जातिवाद करते हैं. दलित नेता आशीश श्रीवास्तव ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बच्चों को प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दलित नेता उपकार बावरा ने कहा कि आज स्कूली बच्चों को शिक्षकों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने कहा कि कोई ठोस आरोपी शिक्षक के खिलाफ ठोस तथ्य नहीं हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सके.

कॉलेज में छात्र की पिटाई के मामले में मुजफ्फरनगर में शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ये है मामला
भोपा कस्बे के भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज में 1 सितंबर को कक्षा 8 के छात्र सुहेल को एक शिक्षक ने बेरहमी से पीटा था. कॉलेज के अध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव पर छात्र की बेरहरमी से पिटाई करने का आरोप है. आरोप है कि शिक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव की पिटाई से छात्र घायल हुआ था. हालांकि घटना के बाद आरोपी शिक्षक को कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था. इसी मामले में सोमवार को स्थानीय लोगों और भीम आर्मी ने मुजफ्फनगर डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे पढ़ें- HC का फैसला, आर्य समाज का प्रमाणपत्र विवाह साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details