बस्ती/ मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट और प्रदेश सरकार द्वारा की गई बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश भर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है. बस्ती में प्रदर्शनकारियों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को जनविरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.
बस्ती में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में प्रदर्शनकारियों ने बढ़ाई जा रही बिजली दरों को प्रदेश सरकार तुरंत वापस लेने और नए मोटर व्हीकल एक्ट को उत्तर प्रदेश में लागू न किए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: बिजली की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने जलाई लालटेन
बस्ती में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओंका प्रदर्शन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबारी की. कार्यकर्ताओं ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को जनविरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.
जुलूस निकालते हुए कार्यकर्ता डीएम आवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल को सौंपा. बाम दलों के नेताओ ने मोटर व्हीकल एक्ट के साथ विद्युत दरों में हुई बढ़ोतरी पर राज्य सरकार को घेरा और कहा कि यह बढ़ोत्तरी आमजनता को परेशान करने वाली है.
सरकार को ऐसे फैसले तत्काल वापस ले लेने चाहिए और ऐसे कानून बनाए जो जनता के पक्ष में हो. सरकार की नीतियां जनता को तबाह करने जैसी है.
-केके तिवारी, जिलाध्यक्ष कामरेड
मुजफ्फरनगर में किसानों का धरना प्रदर्शन
जिले में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के आह्वान पर किसानों ने गन्ने का भुगतान, बिजली दरों में बढ़ोतरी, ट्रैफिक नियमों में संशोधन आदि मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिजली दरों में हो रही बढ़ोतरी को वापस लेने और नए मोटर व्हीकल एक्ट को उत्तर प्रदेश में लागू न करने की मांग की.
मुजफ्फरनगर में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी और मोटर व्हीकल एक्ट पर किसानों का धरना प्रदर्शन. धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चीनी मिलों पर बकाया गन्ना पेमेंट को भी तुरंत दिलाए जाने की मांग को भी उठाया. धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा.
यदि प्रदेश सरकार किसानों की मांगों का समाधान नहीं करती है तो किसान लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे. किसान जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार को तुरंत इस पर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए.
-अनुज बालियान, तहसील अध्यक्ष