उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर की दो विधानसभाओं में बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर जिले की दो विधानसभाओं में शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवारों का जमकर विरोध किया गया. इस दौरान मीरापुर विधानसभा व के मोरना कस्बे में और चरथावल विधानसभा के बघरा में बीजेपी उम्मीदवारों का पुतला फूंकने का प्रयास किया.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध

By

Published : Jan 14, 2022, 11:08 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की दो विधानसभाओं में शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवारों का जमकर विरोध किया गया. इस दौरान मीरापुर विधानसभा व के मोरना कस्बे में और चरथावल विधानसभा के बघरा में बीजेपी उम्मीदवारों का पुतला फूंकने का प्रयास किया. पुतला लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी बीजेपी के ही कार्यकर्ता थे, जिन्होंने मीरापुर विधानसभा से संभावित प्रत्यासी के खिलाफ नाराजगी जताई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक भी हुई.

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में बीजेपी की पहली सम्भावित लिस्ट के उम्मीदवार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. जिसके चलते मीरापुर विधानसभा के मोरना कस्बे में बीजेपी के संभावित प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने का प्रयास किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशांत गुर्जर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्हें रोकने के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हो गई. कार्यकर्ताओं में मीरापुर से बाहरी प्रत्याशी को लेकर काफी गुस्सा है. प्रशांत गुर्जर बागपत जिले के रहने वाले हैं. जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाहरी उम्मीदवारों को वोट न देने की बात कही.

यह भी पढ़ें-बाहरी नेताओं की एंट्री से सपा के टिकट दावेदारों में खलबली, नाराजगी बिगाड़ न दे अखिलेश की 'सियासी रणनीति'

इसके अलावा मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा के बघरा कस्बे में संभावित उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिला. शुक्रवार को बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर नरेंद्र कश्यप के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका. बता दे कि नरेंद्र कश्यप गाजियाबाद के रहने वाले हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चरथावल विधानसभा से सपना कश्यप को टिकट देने की मांग की. उनके पति विजय कश्यप चरथावल से विधायक थे जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई थी. इसी के चलते वहां के कार्यकर्ता उनकी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. यहां भी बाहरी प्रत्याशी होने पर बीजेपी को वोट न देने की बात कही गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details