उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस्मफरोशी की शिकायत पर मुजफ्फरनगर के होटल में छापा, आपत्तिजनक सामग्री मिली - मुजफ्फरनगर में सेक्स रैकेट

मुजफ्फरनगर के होटल में जिस्मफरोशी के धंधे के संचालन की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को होटल से आपत्तिजनकर सामग्री मिली. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 7:40 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर एनएच-58 बाईपास पर एक होटल में छापा मारा. एसडीएम और सीओ के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई. पुलिस को कई महिलाओं की आईडी, आपत्तिजनक सामग्री व थार गाड़ी मौके से मिली. पुलिस ने होटल सील कर दिया है. होटल के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. पता लगाया जा रहा है कि होटल के तार और किस-किस से जुड़े हैं.

इस मामले को लेकर एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि फोन के माध्यम से प्रशासन को सूचना मिली थी कि मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. सूचना पर सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर और छपार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मौके से सभी कमरों के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री, कई महिलाओं की आईडी और एक थार गाड़ी बरामद हुई है. ये होटल बागोवाली के पूर्व प्रधान साबिर का है.

एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि होटल पूरी तरह से अवैध है और इसमें एमडीए से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं है और साथ ही फायर की एनओसी और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. उन्होंने बताया कि हाइवे पर और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के होटल की लगातार शिकायत मिल रही थी. इन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. होटल से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस जांच कर रही है.


ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर क्या बोले, अजय राय, राज बब्बर, अखिलेश यादव व प्रमोद तिवारी, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details