मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश ड्रग विभाग के पोर्टल में खामियों को लेकर जिले के दवा व्यापारियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इसको लेकर समस्त दवा व्यापारियों ने दवा व्यापारी सुभाष चौहान के नेतृत्व में एक मीटिंग भी की. साथ ही पोर्टल से संबंधित आ रही समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी को अवगत कराया. वहीं अब आयुष मंत्री ने दवा पोर्टल में चल रही खामियों को दूर कराकर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराया है.
दवा व्यापारियों को मिली राहत, ड्रग विभाग के पोर्टल की खामियां हुईं दूर
उत्तर प्रदेश ड्रग विभाग के पोर्टल में खामियों को लेकर मुजफ्फरनगर जिले के दवा व्यापारियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पोर्टल में खामियों को दूर करा दिया है, जिससे जिले के दवा व्यापारियों में खुशी की लहर है.
बता दें कि संबंधित विभाग के मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी से दवा व्यापारी सुभाष चौहान के नेतृत्व में सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के दवा पोर्टल से संबंधित खामियों को लेकर मिला था. उसके कुछ समय बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर सुभाष चौहान ने मंत्री धर्म सिंह सैनी और कपिल देव अग्रवाल से पुनः अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ही दवा पोर्टल से संबंधित समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा.
मंत्री धर्म सिंह सैनी के प्रयास से दवा पोर्टल से संबंधित सभी पांचों खामियों का निवारण हो गया है, जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है. सभी दवा व्यापारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन OCDUP के नेतृत्व में आगे भी दवा पोर्टल से या दवा व्यापारियों को कोई भी समस्या आएगी उसके निदान के लिए इसी प्रकार मजबूती के साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे.