मुजफ्फरनगर: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक यह अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत नई मंडी पुलिस बागोवाली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. इसी समय एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया. मुठभेड़ में पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी और दो हत्याओं में वांछित चल रहे नरेंद्र के रूप में हुई.