मुजफ्फरनगर:कांग्रेस महासचिवप्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को मुजफ्फरनगरपहुंचीं, जहां उन्होंने सीएए के विरोध में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. प्रियंका मौलाना असद हुसैनी से मिलीं, जिनकी पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की थी. प्रियंका ने कहा कि नाबालिगों सहित मदरसा के छात्रों को पुलिस ने बिना किसी कारण के उठा लिया. उनमें से कुछ को रिहा कर दिया गया और कुछ अब भी हिरासत में हैं.
- प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर में सीएए को लेकर प्रदर्शन के दौरान मारे गए नूर के परिजनों से मिलने पहुंचीं.
- इस दौरान मौलाना असद के घर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.
- प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के इमरान मसूद और पंकज मलिक भी मौजूद रहे.