मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही 'जय जवान, जय किसान' रैली की कड़ी में बिजनौर के बाद 20 फरवरी को बघरा में बड़ी रैली होगी. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी.
तमाम बड़े नेता होंगे मौजूद
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा पूर्व विधायक पंकज मलिक के संयोजन में बघरा में किसानों के समर्थन में 20 फरवरी को बड़ी रैली होगी. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे.