मुजफ्फरनगर:केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि कानूनों विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इन सबके बीच विपक्ष भी किसानों के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में केंद्र सरकार पर हल्ला बोला. मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा हर नेता को अहसास होना चाहिए की जनता उस पर अहसान कर करती है, मुझे इसका पूरा अहसास है. प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों का अपमान किया गया, उन्हें देशद्रोही तक करार दिया गया. इस दौरान पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने गन्ना के बकाये के भुगतान का वादा किया था. पीएम ने किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा किया था. आमदनी बढ़ी क्या? इतना ही नहीं प्रियंका ने कहा प्रधानमंत्री ने संसद में किसान आंदोलन का मजाक उड़ाया, उन्होंने किसानों को परजीवी कहा.
पीएम मोदी को घेरा
इस दौरान प्रियंका ने गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि गन्ने का 15000 करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन पीएम ने अपने घूमने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज खरीदे. किसानों से प्रियंका ने कहा कि उनके पास हवाई जहाज के लिए रुपये हैं, लेकिन किसानों का गन्ना भुगतान के लिए रुपये नहीं है.