उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पहुंचीं प्रियंका गांधी, हिंसा के पीड़ितों से की मुलाकात - मुजफ्फरनगर समाचार

etv bharat
हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंची प्रियंका गांधी.

By

Published : Jan 4, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:23 PM IST

11:07 January 04

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसा का मामला. विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए नूरा के परिजनों से मिलने ​प्रियंका गांधी अचानक मुजफ्फरनगर पहुंचीं. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा. प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के इमरान मसूद और पंकज मलिक भी मौजूद रहे.

हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंची प्रियंका गांधी.

मुजफ्फरनगर: जिले में CAA के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन और हिंसा हुई थी. प्रदर्शन के दौरान नूरा की मौत हुई थी. वहीं अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है, जिसको लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा नूरा के परिजनों से मिलने पहुंचीं हैं. मौके पर भारी पुलिस बल मौलाना असद के घर मौजूद है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा मुलाकात के बाद मेरठ भी जा सकती हैं.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसा का मामला. 
  • प्रदर्शन के दौरान मारे गए नूरा के परिजनों से ​प्रियंका गांधी मिलने पहुंचीं. 
  • इस दौरान मौलाना असद के घर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.
  • प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के इमरान मसूद और पंकज मलिक भी मौजूद रहे.

प्रियंका गांधी का काफिला नहर की पटरी से होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचा है. कांग्रेसियों के अनुसार, प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची हैं. यह भी बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वापस लौटते वक्त मेरठ होते हुए जाएंगी. वहां भी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं.

Last Updated : Jan 4, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details