मुजफ्फरनगर:जनपद के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बुढ़ाना तहसील का औचक निरीक्षण किया और राजस्व विभाग के रजिस्टरों को चेक करने के साथ-साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के आदेश दिए.
जिले में किये जा रहे विकास कार्यों और अन्य योजनाओं का जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारी अमित मोहन प्रसाद मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने बेसहारा पशुओं के लिए बनाया गई कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने देखा कि पशुओं की गौशाला में किस तरह देखरेख की जा रही है.