उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव कृषि ने किया मुजफ्फरनगर का दौरा, समस्याओं निस्तारण के दिए आदेश - मुजफ्फरनगर के नोडल अधिकारी का दौरा

मुजफ्फरनगर के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये.

etv bharat
प्रमुख सचिव कृषि ने किया मुजफ्फरनगर का दौरा,.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:16 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बुढ़ाना तहसील का औचक निरीक्षण किया और राजस्व विभाग के रजिस्टरों को चेक करने के साथ-साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के आदेश दिए.

जानकारी देते प्रमुख सचिव कृषि..
प्रमुख सचिव कृषि ने किया जिले का दौरा

जिले में किये जा रहे विकास कार्यों और अन्य योजनाओं का जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारी अमित मोहन प्रसाद मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने बेसहारा पशुओं के लिए बनाया गई कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने देखा कि पशुओं की गौशाला में किस तरह देखरेख की जा रही है.

इसी बीच प्रमुख सचिव कृषि से किसानों ने गन्ना भुगतान और चकबन्दी को लेकर तहसील प्रांगण में लिखित में शिकायत की. नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद के साथ मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी साथ रहा.

इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़: विवाहिता की गला दबाकर हत्या

प्रमुख सचिव कृषि ने फुगाना गांव में पहुंचकर किसानों की समस्या को लेकर एक जन समस्या चौपाल लगाई और एक-एक कर किसानों की समस्याओं पर बातचीत की. किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details