मुजफ्फरनगरः भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन शुरू होते ही प्रदेश भर में शिवभक्त कांवड़ियां लेकर चल दिए हैं. धूप और बारिश की परवाह किए बिना ही यह कांवड़िये अपनी मंजिल की तरफ बढ़े जा रहे हैं. नीलकंठ हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की और जाने वाले शिवभक्त कावड़ियों के कदम बढ़ने लगे हैं. कांवड़ यात्रा को देखते हुए शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं.
हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर जाने वाले मध्य प्रदेश व राजस्थान के शिवभक्त कांवड़ियों के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं. लंबी दूरी के ये कांवड़िये जत्थों के रूप में चल रहे हैं. बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से कांवड़ यात्रा मार्ग गुंजायमान हो रहा है. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. व्यवस्था को दुरुस्त करने में अधिकारी लगे हुए हैं. मुजफ्फरनगर शहर व जनपद के दो कंट्रोल रूम शुरू हो गए हैं. जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आती जा रही है, कांवड़ियों की संख्या और उनके कदम भी तेजी से आगे की ओर बढ़ते जा रहे हैं.
राजस्थान व मध्य प्रदेश के कांवड़िये कांवड़ गंगनहर पटरी मार्ग व नेशनल हाईवे से तेजी से शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं. कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविरों के खुलने का क्रम भी शुरू हो गया है. क्रांति सेना के शिविर में कांवड़ियों के लिए 24 घंटे चाय, नाश्ता, खाना, पानी, चिकित्सा, ठहरने, स्नान करने आदि की व्यवस्था है. मुजफ्फरनगर की हृदयस्थली कहे जाने वाले शिवचौक पर शहर का कंट्रोल रूम बना है. जनपद के लिए दूसरा कंट्रोल रूम कलक्ट्रेट में बना है.
पढ़ेंः मेरठ में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मस्जिदों को लेकर अलर्ट जारी, पुलिस-प्रशासन सतर्क
एडीजी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने, किसी भी कांवड़िये की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. दिन में चिलचिलाती धूप में निकलने से कांवड़ियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसलिए सुबह-शाम कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है.
कांवड़ शिविर का शुभारंभ: गंग नहर कांवड़ पटरी पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, मंदसौर, सतना, राजगढ आदि जनपदों को जाने वाले हजारों शिवभक्तों की अनेक टोलियां बोल-बम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहीं है.
राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या में शुरू हुए सावन झूला मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद मुस्तैद कर दी गई है. सावन के पहले सोमवार के मौके पर अयोध्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एसएसपी अयोध्या ने पुलिस टीम को सतर्क किया है. रविवार को रूट मार्च के जरिए आम जनमानस को सुरक्षा और सतर्कता का भरोसा दिलाया गया. वहीं, पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है.
हर साल सावन के महीने में अयोध्या के प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ और छीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए लाखों की संख्या में शिवभक्त अयोध्या पहुंचते हैं. हालांकि बीते 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण काल होने के कारण इन आयोजनों पर प्रतिबंधों का साया रहा. इस बार जब प्रतिबंध समाप्त हुए तो धर्म नगरी अयोध्या में आस्था का ज्वार उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सावन के पहले सोमवार के 1 दिन पहले से ही धर्म नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी क्षेत्र से लेकर सरयू तट तक श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है जिसको देखते हुए सुरक्षा महकमा बेहद अलर्ट है.