मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में चार दिन पहले लगभग एक दर्जन कौए मृत पाये गये थे. बरेली में हुई जांच के अनुसार इन कौओं की मृत्यू बर्ड फ्लू से होनी गई है. इसके बाद प्रशासन की ओर से तीन हफ्तों के लिये मांस, अण्डों की दुकानें, मुर्गी फार्म और नानवेज होटलों को बन्द करने का एलान किया गया था. लेकिन क्षेत्र में प्रशासन के एलान को अनसुना कर मीट विक्रेताओं ने पहले की तरह ही दुकानें खोले रखीं. वहीं कुतुबपुर गांव के उस क्षेत्र का भी जिला प्रसाशन की ओर से सेनिटाईजेशन कराया जा रहा है जहां मृत पक्षी पाए गए थे.
मीरापुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. प्रशासन की ओर से कुतुबपुर क्षेत्र के मुर्गी फार्मों को बन्द करा दिया गया है. साथ ही अनाउंसमेंट कर मीट की दुकानों और नानवेज होटलों को तीन हफ्तों के लिये बन्द करा दिया गया है. रविवार को चिकित्सकों का दल कुतुबपुर पहुंचा. यहां संक्रमित स्थानों को सैनेटाइज कर प्रवेश के लिये बन्द करा दिया गया. वहीं प्रशासन की सख्ती के बाद भी चिकन विक्रेताओं की दुकानें खुली रहीं. रेस्तरां में भी नानवेज खाने के शौकीन लगातार पहुंच रहे हैं.