उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजार पर लगा 'जय श्री राम, जय सनातन का पोस्टर', सोशल मीडिया पर विवाद के बाद पुलिस ने हटवाया

मुजफ्फरगर जिले में मजार पर लगाया गया विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हटा दिया है.

मजार पर पोस्टर
मजार पर पोस्टर

By

Published : May 30, 2023, 7:09 PM IST

Updated : May 30, 2023, 8:04 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में मजार पर लगाया गया एक विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम एक हिंदूवादी नेता ने मजार पर विवादित पोस्टर लगा दिया. इसके बाद किसी ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि सोमवार देर शाम कुछ हिंदूवादी नेताओं ने मुजफ्फरनगर शहर में टाउनहाल में स्थित वर्षों पुरानी एक मजार पर पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा है कि 'मेरा सभी सनातन भाईयों से अनुरोध है कि कृपा मजार(कब्र) को पूजना पूर्णता बंद करें. हमारे सनातन धर्म में कहीं भी मजार(कब्र) को पूजना नहीं बताया गया है. इसलिए सभी सनातनियों से अनुरोध है कि मजार को पूजना बंद करें'. वहीं नीचे निवेदक राजेश घोयल लिखा हुआ है. सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मजार से पोस्टर को हटा दिया है.

वहीं, पोस्टर पर राजेश गोयल का नाम लिखे होने से कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने ने ही पोस्टर लगाय है. फिलहाल अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसे लेकर विवाद भी हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को हटवा दिया है.

Last Updated : May 30, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details