उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एमएलसी चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना - डीएम सेल्वा कुमारी जे

एक दिसंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को 62 पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. जनपद में एमएलसी चुनाव के लिए 56 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना.
कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना.

By

Published : Nov 30, 2020, 7:11 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को विकास भवन से 62 पोलिंग पार्टियों को बूथों की ओर रवाना किया गया. जनपद में एमएलसी चुनाव के लिए 56 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसमें 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए हैं.

डीएम ने की मतदाताओं से मास्क पहनकर आने की अपील
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद में एमएलसी चुनाव में कम बूथ होने के कारण पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, जिससे कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा. साथ ही चुनाव आयोग ने कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है. उसे देखते हुए पोलिंग बूथों पर पीपी किट और सैनिटाइजर का इंतजाम भी किया गया है. साथ ही सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर आने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-MLC चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, जानिए कोरोना काल में कैसे होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details