उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मरकर की आत्महत्या

मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान के कमरे में सोमवार सुबह एक कांस्टेबल अखिल कपासिया ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर इसे पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी.

पुलिसकर्मी ने गोली मरकर की आत्महत्या
पुलिसकर्मी ने गोली मरकर की आत्महत्या

By

Published : Apr 12, 2021, 10:54 PM IST

मुजफ्फरनगर : सिविल लाइन थाने में तैनात एक सिपाही ने सोमवार सुबह अपने घर में कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिसकर्मी ने गोली मरकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें :चुनावी मीटिंग में प्रधान प्रत्याशी का दबंगई भरा भाषण, वीडियो वायरल

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला देवपुरम, आदर्श काॅलोनी में किराये के मकान में रह रहे थाना सिविल लाइन में तैनात सिपाही अखिल कपासिया ने देशी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने मृतक सिपाही के परिजनों को सांत्वना दी है. सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कोतवाली में भी तैनात रह चुका था

पूर्व में बुढ़ाना कोतवाली में भी मृतक सिपाही अखिल कपासिया तैनात रह चुका था. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ मंडी हिमांशू गौरव ने बताया कि आज सवेरे सिविल लाइन थाने में तैनात अखिल कपासिया कांस्टेबल ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीओ साहब की माने तो मृतक कांस्टेबल मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था. वह नई मंडी कोतवाली की आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details