मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनपद में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू है. इसके चलते जिला पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की. शनिवार की सुबह से ही खतौली पुलिस मुख्य चौराहों पर बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करती नजर आई. साथ ही दो पहियों वाहनों के चालान भी काटे.
मुजफ्फरनगर: पुलिस सख्ती से करा रही 55 घंटे के लॉकडाउन का पालन - मुजफ्फरनगर में 55 घंटे का लॉकडाउन
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस 55 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
यूपी में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हर हफ्ते शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में मुजफ्फरनगर में पुलिस शासन के नियमों का सख्ती से पालन करा रही है. इसके चलते खतौली पुलिस बिना वजह बाहर न निकलने की अपील करती नजर आई और जो भी संदिग्ध नजर आया उसकी गहनता से तलाशी की गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि अगर कोई बेवजह बाहर घूमता दिखे तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए. इसके साथ ही लोगों से इस लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील भी की थी.