मुजफ्फरनगर: सिखेड़ा थाना क्षेत्र में बह रही गंग नहर में कूदकर एक युवक अपनी जान देने जा रहा था. तभी पास ही मौजूद थानाध्यक्ष को युवक पर शक हुआ. पकड़ने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वह परिजनों से क्षुब्ध होकर नहर में कूदकर जान देने जा रहा था.
मुजफ्फरनगर: आत्महत्या करने जा रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान - यूपी की खबरें
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक गंग नहर में कूदकर अपनी जान देने जा रहा था. पास की ही चौकी पर निरीक्षण करने आए पुलिस इंस्पेक्टर ने शक होने पर लड़के को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि वह मां की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने आया था.
![मुजफ्फरनगर: आत्महत्या करने जा रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान Muzaffarnagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:26:56:1597035416-up-mzn-02-police-saved-lives-up10083-10082020072744-1008f-1597024664-1101.jpeg)
पास की चौकी पर चेकिंग करने आए इंस्पेक्टर को हुआ शक
मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा में पुलिस ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने जा रहे एक युवक की जान बचाई. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी एक लड़का अपनी बाइक पर आया और चेक पोस्ट से थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ी कर नहर की और जाने लगा. थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना की नजर लड़के पर पड़ी. तभी एसओ सिखेड़ा अपनी पुलिस टीम के साथ दौड़े और नहर में कूदने जा रहे युवक को पकड़ लिया. युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम हिमांशु उम्र 22 वर्ष, पता- सुरेंद्र नगर अमित बिहार थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर बताया.
मां के डांटने से था क्षुब्ध
पुलिस के कड़ाई से पूछे जाने पर हिमांशु ने बताया कि अपने घर से मम्मी के धमकाने के बाद गंगनहर पुल पर अपने मोटरसाइकिल खड़ी करके एवं एक पर्ची पर अपने पिताजी श्री सुभाष चंद्र का मोबाइल नंबर लिखकर कूदने जा रहा था. गंग नहर पुल पर सिखेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया की शक होने पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया एवं गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि घर में रखे 1000 रुपये गायब होने पर मेरी मां ने डांट दिया था. इसी वजह से वह गंग नहर में कूदने के लिए आया था.