उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान - मुजफ्फरनगर एसपी

यूपी के मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट है. जगह-जगह सघन चेकिंग के साथ धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल मौजूद है.

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान.
पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान.

By

Published : Aug 5, 2020, 1:29 PM IST

मुजफ्फरनगर :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट है. जगह-जगह सघन चेकिंग के साथ धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल मौजूद है.

आज 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पूजन का कार्यक्रम है. इसको लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके बाद पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है. ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, तो उसे चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है.

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर नगर में आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है. एसएसपी के निर्देशानुसार सीओ आशीष प्रताप सिंह, कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने नगर में पैदल भ्रमण किया. साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, ताकि शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details