मुजफ्फरनगर:जनपद में पुलिस ने छह दिन पहले जिले के जट मुझेड़ा के जंगल से बरामद शव की पहचान कर हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार बरामद शव राहुल नाम के युवक का था. जिसकी हत्या अवैध संबंध का शक होने के कारण हुई थी. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 अप्रैल को ग्राम जट्ट मुझेड़ा में एक युवक का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा के रूप में हुई थी. इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. मामले की जांच के लिए सीओ नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. वहीं, 20 अप्रैल को थाना नई मण्डी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और आला ए कत्ल कुल्हाड़ी सहित मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं.