उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट दिया था - जट मुझेडा के जंगल से बरामद शव

मुजफ्फरनगर में छह दिन पहले हत्या कर शव सड़क किनारे फेंके जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Apr 21, 2023, 7:32 PM IST

मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

मुजफ्फरनगर:जनपद में पुलिस ने छह दिन पहले जिले के जट मुझेड़ा के जंगल से बरामद शव की पहचान कर हत्‍याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार बरामद शव राहुल नाम के युवक का था. जिसकी हत्या अवैध संबंध का शक होने के कारण हुई थी. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 अप्रैल को ग्राम जट्ट मुझेड़ा में एक युवक का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा के रूप में हुई थी. इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. मामले की जांच के लिए सीओ नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. वहीं, 20 अप्रैल को थाना नई मण्डी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और आला ए कत्ल कुल्हाड़ी सहित मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं.

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी पुलिस ने हत्यारोपी अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी को जट्ट मुझेड़ा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर का निवासी है. 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान राहुल और अजय की मुलाकात हुई थी, फिर अजय ने शराब पिलाने के बहाने राहुल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया.

इसके बाद दोनों गांव जट्ट मुझेडा जंगल में पहुंचे और मिलकर शराब पी. ज्यादा नशा हो जाने पर अजय ने राहुल पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने कुल्हाड़ी को खेत में छिपा दिया था और फिर शव को भोपा रोड किनारे फेंक दिया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राहुल के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे.

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता महिला सिपाही पर चाकू से हमला, बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details