मुजफ्फरनगर: पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के जामियांनगर में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त नाजायज असलहा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या अवैध सम्बन्ध के चलते की गई है.
मुजफ्फरनगर में इसरान हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में इसरान हत्याकांड
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने जामियांनगर में हुई हत्या का खुलासा कर दिया. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला
मुजफ्फरनगर में मंगलवार को शहर कोतवाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी दी कि 27 मार्च 2021 को सुजड़ू निवासी अब्दुल कलाम द्वारा शहर कोतवाली में उसके बेटे इसरान की हत्या कर शव को जामियानगर में फेंकने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर गुप्ता रिसोर्ट के पास से दो आरोपियों शारिक और सावेज को हत्या में प्रयुक्त असलहों सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक इसरान के आरोपियों के किदवईनगर निवासी नसीम की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले इसरान उसकी पत्नी को लेकर फरार भी हो गया था, लेकिन समाज के जिम्मेदार लोगों के दबाव में आकर वह वापस लौट आया था. इस मामले में समझौता भी करा दिया था. पुलिस के अनुसार नसीम ने अपनी बदनामी का बदला लेने के लिए अपने दोनों दोस्तों को 50-50 हजार का लालच देकर इसरान की हत्या करवा दी और अपना गुनाह छिपाने के लिए शव को जामियांनगर तालाब में फेंक दिया था.