मुजफ्फरनगर:जनपद की जानसठ पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड के षड्यंत्र का खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से षड्यंत्र के तहत लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल हापुड़ से बरामद किया है.
- पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट के षड्यंत्र का खुलासा किया है.
- पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था.
- पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल बरामद किया.
- इंश्योरेंस के जरिए ट्रक की कीमत, चावलों की कीमत हड़पने का षड्यंत्र किया था.