उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने इमरान मसूद को रोका, कांग्रेस नेता बोले- तानाशाही है सरकार का रवैया

कांग्रेस नेता इमरान मसूद CAA के खिलाफ प्रदर्शन में मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इमरान मसूद ने इसे सरकार का तानाशाही रवैया बताया है.

etv bharat
पुलिस ने इमरान मसूद को रास्ते में रोका.

By

Published : Dec 24, 2019, 11:07 PM IST

मुजफ्फरनगर:कांग्रेस नेता इमरान मसूद CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में मंगलवार कोमृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इस पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार का तानाशाही रवैया है. इमरान मसूद ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.

पुलिस ने इमरान मसूद को रास्ते में रोका.

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे कांग्रेस नेता

  • CAA के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिले में हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
  • प्रदर्शन के दौरान एक युवक नूरा को गोली लग गई थी.
  • घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
  • अस्पताल में इलाज के दौरान नूरा ने दम तोड़ दिया.
  • मंगलवार को कांग्रेस नेता इमरान मसूद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे.
  • मुजफ्फरनगर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए नेशनल हाईवे 58 पर ही रोक लिया.
  • कांग्रेस नेता इमरान मसूद को मृतक के परिजनों से मिले बिना ही सहारनपुर लौटना पड़ा.

CAA और NRC पर बोलेइमरान मसूद

  • सीएए और एनआरसी देश की आत्मा पर चोट है.
  • हम इस काले कानून को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
  • कांग्रेस पार्टी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन करती रहेगी.
  • देश के प्रधानमंत्री भोली-भाली जनता से झूठ बोलते हैं.
  • प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है, जबकि सोमवार को ही सनाउल्ला की डिटेंशन सेंटर से रिहाई हुई.
  • सनाउल्ला को तीस साल बाद फौज में नौकरी करने के बाद भी डिटेंशन सेंटर में रखा गया.

मैं इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने आया था, लेकिन मुझे रास्ते में ही रोक दिया गया. यह सरकार का तानशाही रवैया है. सीएए देश की आत्मा पर चोट है. इसके खिलाफ हम धरना करते रहेंगे, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर होने वाली हिंसा बिल्कुल सही नहीं है.
-इमरान मसूद, कांग्रेस नेता

यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- निर्दोष लोगों को भेजा गया जबरन जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details