मुजफ्फरनगर:कांग्रेस नेता इमरान मसूद CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में मंगलवार कोमृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इस पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार का तानाशाही रवैया है. इमरान मसूद ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.
मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे कांग्रेस नेता
- CAA के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिले में हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
- प्रदर्शन के दौरान एक युवक नूरा को गोली लग गई थी.
- घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
- अस्पताल में इलाज के दौरान नूरा ने दम तोड़ दिया.
- मंगलवार को कांग्रेस नेता इमरान मसूद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे.
- मुजफ्फरनगर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए नेशनल हाईवे 58 पर ही रोक लिया.
- कांग्रेस नेता इमरान मसूद को मृतक के परिजनों से मिले बिना ही सहारनपुर लौटना पड़ा.