उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर पुलिस

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान भागे बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

accused arrested in muzaffarnagar
बदमाश हुआ गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 4:08 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की बदमाशों से ऐसे हुई मुठभेड़

मनाली चौकी पर धर्म कांटे के निकट जसोला मार्ग पर खतौली पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. इस दौरान दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घायल बदमाख के साथी की तलाश जंगलों में कर रही है.

पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश

बदमाश की पहचान शौकत पुत्र मुस्तकीम मोहल्ला इस्लामनगर खतौली थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. आरोपी पर लूट, चोरी, डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को बदमाश की लंबे समय से तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details