मुजफ्फरनगर: प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए शुरू की हैं. इन योजनाओं के तहत लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी मंगलवार को महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया. इसके अंतर्गत पुलिस टीम ने सड़कों पर भ्रमण कर महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया. इस दौरान पुलिस द्वारा पम्पलेट भी वितरित किये गए.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंपलेट वितरण कर महिलाओं को किया जागरुक
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और एन्टी रोमियों टीम ने जनपद में मंगलवार को जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किये और महिला सुरक्षा से संबंधित अन्य जानकारी दी.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिलाओं को किया जागरुक.
मंगलवार को पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जिले के थाना क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों, बस स्टैण्ड और बाजार में भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान सभी बालिकाओं से बातचीत कर उन्हें जागरुक किया गया. पुलिस ने बाल विवाह, महिला लैंगिक उत्पीड़न,धारा-354 एवं अन्य जानकारियां दीं. इस दौरान पुलिस टीम ने महिला सम्बन्धी अपराधों के मामले में सुरक्षा सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी भी दी.