मुजफ्फरनगरः जिले की पुलिस ने अंसारी रोड पर दो दिन पूर्व हुई कपड़ा व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने 48 घण्टों के भीतर ही पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों से लूटी गयी नकदी, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया है.
5 अक्टूबर को गांधी कॉलोनी निवासी अर्पित जग्गा जब अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने अर्पित के सिर में लोहे की रॉड हमला कर दिया और लाखों की नकदी लूट फरार हो गए. पीड़ित अर्पित के तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज छानबीन शुरू की थी. मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया था.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 1 करोड़ 40 हजार रुपये नकद, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पूछताछ के आधार पर लूट में सहयोगी एक अन्य अभियुक्त शुभम को शाहपुर बुढ़ाना चौराहे से गिरफ्तार किया गया. मामले में थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी है.