उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी के 6 वाहन बरामद

यूपी के मुज्जफरनगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से चोरी के 6 वाहन, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलहा बरामद किए हैं.

etv bharat
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Feb 18, 2022, 7:59 PM IST

मुजफ्फरनगर:थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के 6 वाहन, फर्जी नम्बर प्लेट और अवैध असलहा बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी को

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पुराना आरटीओ ऑफिस मेरठ रोड के पास से वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में मेरठ के तारापुर हस्तिनापुर निवासी रवि कुमार, अवध विहार थाना नई मंडी निवासी कुनालपाल, ग्राम अलमासपुर थाना नई मंडी निवासी विवेकपाल शामिल हैं. इनके कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 2 चाकू, 2 फर्जी नम्बर प्लेट, 5 चोरी किए गए वाहन, हीरो स्पलेण्डर, हीरो स्पलेण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो स्पलेण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो सीडी डिलक्स-बिना नम्बर प्लेट, हीरो स्पलेण्डर प्रो-बिना नम्बर प्लेट, स्कूटी एक्टिवा-UP 12 AP 2183 बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- 2 लड़कियों संग 6 युवकों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पिटाई

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों व राज्यों से वाहन चोरी करते थे. जबकि वाहनों की पहचान छिपाने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर कबाड़ी को बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details