उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: ज्वैलर्स से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने ज्वैलर्स से हुई लूट का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गये. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.

ज्वैलर्स से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Nov 21, 2019, 1:57 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में रतनपुरी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब दो महीने पहले ज्वैलर्स से हुई लूट का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने ज्वैलर्स से लूटी गई ज्वैलरी, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद किया है.

ज्वैलर्स से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या है मामला

  • रतनपुरी कोतवाली क्षेत्र में दो महीने पूर्व एक ज्वैलर्स से लूट की घटना हुई थी.
  • घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.
  • पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस को भनवाड़ा रोड पर एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए.
  • पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी.
  • इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश मौके से भाग निकले, जबकि एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए बदमाश का नाम पुलिस ने रिजवान बताया है.
  • पूछताछ के बाद गिरफ्तार रिजवान ने पुलिस को अपने साथियों के नाम हामिद और साका बताए.

पकड़ा गया बदमाश और उसके फरार साथी ने ही ज्वैलर्स के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने ज्वैलर्स से लूटी गई ज्वैलरी, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद कर लिया है. जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- नैपाल सिंह, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details