उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, दोस्त ने ही किया था कत्ल - muzaffarnagar criminal arrest

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की तितावी पुलिस ने एक माह पूर्व हुए हिस्ट्रीशीटर अमरपाल की हत्या का खुलासा करते हुए सम्राट नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वो फावड़ा भी बरामद किया है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था.

हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा.
हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा.

By

Published : Aug 27, 2020, 3:28 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले की तितावी पुलिस ने एक माह पूर्व हुए हिस्ट्रीशीटर अमरपाल की हत्या का खुलासा करते हुए सम्राट नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वो फावड़ा भी बरामद किया है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने फावड़े से काटकर अमरपाल की हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को तितावी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर में अमरपाल नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था. उस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सम्राट को गिरफ्तार किया है. आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि दोनों ट्यूबवेल पर शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान अमरपाल ने सम्राट के बाबा को लेकर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की और पूर्व में चुनावी हार पर भी तंज कसे. जिससे इन दोनों में विवाद बढ़ गया. इसी विवाद में सम्राट ने फावड़े से प्रहार कर अमरपाल की हत्या कर दी. उसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सम्राट पर पहले भी हत्या के दो मुकदमे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details