उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार - पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 18 जनवरी को मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Jan 26, 2020, 5:28 AM IST

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई धनवीर की हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करीब एक सप्ताह पूर्व मिले अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जानें पूरा मामला

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मार्ग का है.
  • 18 जनवरी की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था.
  • शव की पहचान रामपुरी निवासी धनवीर के रूप में हुई थी.
  • धनवीर के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.
  • एसटीएफ की टीम को भी घटना के खुलासे में लगाया गया था.
  • शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कार, मृतक का आधार कार्ड, पासबुक, विकलांग प्रमाण पत्र बरामद किया गया है.

पुलिस ने आकाश, राजू, गजेंद्र और ब्रजपाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ब्रजपाल ने बताया कि धनवीर उसे टुंडा कहता था. यह बात उसे बुरी लगती थी. इसीलिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. ब्रजपाल मृतक धनवीर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
- हरीश भदौरिया, सीओ सिटी

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर युवक ने महिला को चाकू से गोदा, मां को बचाने पहुंची बेटी भी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details