उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : क्रिकेट के विवाद में हुई हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - यूपी ताजा समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर में क्रिकेट के विवाद में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

etv bharat
हत्या आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 22, 2020, 10:44 PM IST

मुजफ्फरनगर:नई मंडी कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट के विवाद में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा6 दिन पूर्व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंकित विहार में क्रिकेट के विवाद में मोनू को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसके बाद मृतक युवक के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. नई मंडी पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक युवराज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक मुकदमा नई मंडी में पंजीकृत किया गया था, जिसमें एक युवक की क्रिकेट में हुए विवाद के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर पुलिस ने व्यापारी हत्याकांड का किया खुलासा, बिजनेस पार्टनर निकला हत्यारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details