उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: प्यार के दुश्मनों को पुलिस ने लिया हिरासत में - संगठनों के कार्यकर्ता बैठे धरना पर

मुजफ्फरनगर जिले में वैलेंटाइन डे पर इकट्ठे हुए युवक-युवतियों के बीच कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने में ही धरना प्रदर्शन करने लगे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

etv bharat
प्यार के दुश्मनों को पुलिस ने लिया हिरासत में.

By

Published : Feb 14, 2020, 4:40 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ युवक-युवतियां वैलेंटाइन डे पर इकट्ठा हुए थे. हिंदू संगठनों का पहले से ही वैलेंटाइन के विरोध में पुलिस प्रशासन को चेतावनी थी की अगर वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा तो वह इसका जवाब लठ (लठियों) से देंगे. इसी दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट में जाकर हंगामा करने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस उनको पहले तो समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

प्यार के दुश्मनों को पुलिस ने लिया हिरासत में.

सिविल लाइन थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बैठे धरने पर
वैलेंटाइन डे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों के नेताओं को पुलिस ने बल पूर्वक हिरासत में ले लिया. पुलिस ने विरोध कर रहे हिंदू संगठनों के साथ सख्ती की तो संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि गेस्ट हाउस की आड़ में गलत काम होता है. इससे पहले भी कई बार यह गेस्ट हाउस चर्चाओं में रहा है.

इसे भी पढें:-बुलंदशहर: खेल-खेल में नहर में गिरा मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details