मुजफ्फरनगर: बीती रात थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा मोरना में अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के बाद जिले में पुलिस अलर्ट हो चुकी है. जिसके चलते आज मुजफ्फरनगर में पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है. वहीं कचहरी परिसर में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डॉग स्क्वायड टीम के साथ LIU टीम द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
मुजफ्फरनगरः कचहरी परिसर में डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान - मुजफ्फरनगर ताजा समाचार
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में भोपा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा डॉक्टर की गई हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है. वहीं कचहरी परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेंकिंग अभियान चलाया.
जिले में आज कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा डॉग स्क्वायड, LIU टीम व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड और LIU टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी में खड़े वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की. साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. साथ ही वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गई कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें.