उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे की लत ने डॉक्टर को बना दिया वाहन चोर...पढ़िए पूरी खबर - यूपी की लेटेस्ट न्यूज

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने वाहन चुराने वाले गैंग के तीन सदस्यों को चोरी की आठ बाइकों के साथ दबोच लिया. गैंग का एक सदस्य पेशे से डॉक्टर है. पुलिस के मुताबिक नशे की लत की वजह से वह वाहन चोर बन गया.

पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोरी करने वाला गैंग.
पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोरी करने वाला गैंग.

By

Published : Nov 22, 2021, 4:43 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले कीपुलिस ने वाहन चुराने वाले गैंग के तीन सदस्यों को चोरी की आठ बाइकों के साथ दबोचा है. इस गैंग का एक सदस्य पेशे से डॉक्टर है. पुलिस के मुताबिक नशे की लत की वजह से वह वाहन चोर बन गया. पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम अहमद, शहजाद, अफजल हैं. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन बाइकों पर तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले. पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वे भागने लगे. पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. जब पुलिस ने उनके वाहनों के नंबरों की जांच की तो पता चला कि नंबर फर्जी हैं. इस पर तीनों से कड़ी पूछताछ की गई. तीनों आरोपियों ने बताया कि वह दूर-दराज के गांवों में चोरी के वाहन पांच हजार से सात हजार रुपये में बेच देते थे.

जानकारी देते सीओ सिटी कुलदीप कुमार.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा बोले-जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वालों को घर बैठाने का काम करें बूथ अध्यक्ष...

यह भी बताया कि नंबर प्लेट बदलकर वे वाहन चुराते थे. पकड़े गए तीनों आरोपियों में अहमद पुत्र जमील निवासी देवबंद जिला सहारनपुर ने खुद को फिजियोथेरेपी का डिप्लोमा धारी डॉक्टर बताया. उसने पुलिस को बताया कि नशे की लत की वजह से वह वाहन चुरा रहा है. उसे रोज दो हजार रुपये खर्च के लिए चाहिए. इस वजह से उसने डॉक्टरी का पेशा छोड़कर नशे की लत अपना ली. इस गैंग के तीन सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से 312 बोर के दो तमंचे, तीन कारतूस, एक चाकू और आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details