मुज़फ्फरनगर: जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चरथावल थाना पुलिस ने शनिवार को खुसरोपुर गांव के जंगल में मुखबीर की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जंगल से एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 7 बने तमंचे, एक मस्कट, 5 अधबने तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.
जाने पूरा मामला
थाना चरथावल पुलिस ने छापेमारी में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी है. छापेमारी में पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय उर्फ बादल पुत्र विनोद निवासी बसायच थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर है. पुलिस ने मौके से 6 तमंचा व 01 मसकट 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 05 अधबने तमंचे 315 बोर, 11 खोखा कारतूस विभिन्न बोर के, 06 नाल 315 बोर के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बादल कुख्यात अपराधी है. आरोपी पर हत्या, चोरी लूट जैसे मामले दर्ज हैं.
इस मामले में सीओ सदर हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के चलते अवैध हथियार बनाने और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत चरथावल थाना पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जिसमें एक आरोपी को गिरफ़्तार कर मौके से बड़ी मात्रा में बने अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है.
इसे भी पढ़ें:मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में नामी बदमाश गिरफ्तार