उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना थाना क्षेत्र में जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

illegal arms factory busted in muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:43 PM IST

मुजफ्फरनगर : जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर जौला गांव में छापेमारी कर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्त आकिल, पंकज ओर राहुल को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध असलहा ओर असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

बरामद सामान.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब की बिक्री पर एक टीम गठित की गई थी. उसी क्रम में बुढ़ाना थाना प्रभारी मगनवीर सिंह गिल ने अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चौकी इंचार्ज धीरज सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम जौला के जंगल में अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अवैध शस्त्र तैयार कर आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किए जाने की योजना थी. इनके कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे, कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.

इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले ग्राम प्रधानी के चुनाव को देखते हुए जनपद में अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शनिवार को बुढाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जौला गांव से एक अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपी आकिल, पंकज और राहुल को गिरफ्तार कर मौके से 8 अवैध तमंचे, 2 मस्कट ओर बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए है. बहरहाल गिरफ्त में आए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details