उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात सुशील मूंछ के मकान को पुलिस ने किया कुर्क, अपराध से अर्जित की थी संपत्ति - Village Mathedi Thana Ratanpuri

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सुशील मूंछ के मकान को कुर्क किया है. सुशील अवैध शराब की तस्करी करता है.

etv bharat
कुख्यात सुशील मूंछ का मकान कुर्क

By

Published : Jul 19, 2022, 7:47 PM IST

मुजफ्फरनगर:यूपी सरकार के निर्देश पर लगातार अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने शराब तस्कर सुशील मूंछ के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसकी करीब 57.36 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया है.

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार कानून और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में उप जिलाधिकारी खतौली के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शराब तस्कर और गैंगस्टर सुशील मूंछ की संपत्ति कुर्क की गई है. टीम ने थाना रतनपुरी के ग्राम मथेडी में पहुंचकर गैगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करते हुए सुशील मूंछ की लगभग 57 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क किया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में वाहन की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, एक की हालत गंभीर

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त सुशील मूंछ चोरी छिपे गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करता है. जिन पर वह फर्जी लेबल और होलोग्राम लगाकर बेचता था. तस्करी के अवैध कारोबार के साथ ही उस पर हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी-कूटरचना, फिरौती और अपहरण आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर मकान का निर्माण कराया गया था, जिसे जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि अभियुक्त के विरुद्ध अवैध रूप से शराब की तस्करी, हत्या सहित कई मामलों में केस दर्ज कर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details